“धर्मनिरपेक्षता से इतने नाखुश हैं, तो किसी और देश क्यों नहीं चले जाते?”-जावेद अख़्तर

शिखा पाण्डेय | Navpravah.com

समय समय पर तमाम सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले मशूहर गीतकार और पूर्व राज्यसभा सांसद जावेद अख्तर ने धर्मनिपेक्षता का विरोध करने वाले लोगों को बहुत तल्ख़ जवाब दिया है। उन्होंने धार्मिक भेद भाव फैलाने वाले लोगों से ट्वीट कर सवाल पूछा है कि यदि इतने सालों से आप धर्मनिरपेक्षता और धर्मनिरपेक्ष संविधान से नाखुश थे, तो किसी और देश में क्यों नहीं चले गए?

वैसे ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किसी राजनेता पर टिप्पणी की है या मुस्लिम समुदाय के कुछ विषमता फैलाने वाले तत्त्वों पर निशाना साधा है। जब उनके ट्वीट पर कमेंट कर एक यूजर्स ने उनसे पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर इशारे को लेकर सवाल किया, तो जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “हामिद अंसारी सच्चे देशभक्त हैं। वो हमारे समाज में हो रहीं कुछ अवांछनीय घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।”

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इंतेखाब आलम नामक एक फॉलोवर ने लिखा है, “भारतीय डिप्लोमेट रहते हुए हामिद अंसारी ने यूएन में पाकिस्तान के खिलाफ केस जीता था।” इसपर वरुण शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा है, “लेकिन हामिद अंसारी दिल और आत्मा से पाकिस्तानी हैं। बस उनका शरीर भारतीय है। यही वजह है कि वो हमेशा भारत के खिलाफ बोलते हैं।” आमिर मतीन ने लिखा है, “सर, मुझे लगता है आप किसी को यहां जवाब दे रहे हैं,लेकिन हम संदर्भ नहीं देख पा रहे हैं। आपकी एक पाकिस्तानी फैन।”

रूपा लिखती हैं, “जावेद अख्तर हामिद अंसारी को जवाब दे रहे हैं।” आंचल लिखती हैं, “किसको सुना रहे हैं? व्हाट्सएप की बातचीत तो शेयर नहीं कर दिए यहां?” आजरा अंसारी लिखती हैं, “मुझे लगता है मुस्लिमों की दुर्दशा से आप पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं। ये हमारा देश और घर है।” मारिया सरताज लिखती हैं, “किसने बोला आपको कि पाकिस्तान जाओ? नाम बताओ या कोक स्टूडियो में गाने लिखोगे?”

उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति रहते हामिद अंसारी ने अपने आखिरी साक्षात्कार में कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है। गौरतलब है कि हामिद अंसारी की टिप्पणी ऐसी समय में आई थी जब असहनशीलता और कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आई हैं। और कुछ भगवा नेताओं की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बयान दिए गए हैं। अंसारी के इस बयान पर संघ से लेकर भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने विरोध जताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.