सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान हासिल करने पर काम कर रही है, कश्मीर में हम अब जो भी कदम उठा रहे हैं, वह समस्या का स्थायी समाधान हासिल करने की दिशा में उठा रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘मैं विस्तार से नहीं बताना चाहूंगा और यह सही भी नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए।
राजनाथ ने कहा कि कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन इसे पूरी तरह बंद होना चाहिए। राजनाथ ने कहा कि हम मौजूदा स्थिति से अभी संतुष्ट नहीं हैं, हमें कश्मीर के युवाओं को नौकारियां देनी होंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं जोर देकर कहना चाहूंगा कि राज्य सरकार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में बाधा नहीं पहुंचा रही।’
उन्होंने आतंकवाद के खात्म में राज्य की पुलिस के योगदान के लिए उनको सलाम किया।