ब्यूरो रिपोर्ट
नवप्रवाह डॉट कॉम | नई दिल्ली
कोरोना एक साथ कई आफ़त लेकर आया है। अभी तक कोरोना की वजह से ब्लैक फ़ंगस का मामला सामने आ ही रहा है, इसी बीच व्हाइट फ़ंगस का भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले में 55 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 से ठीक होने के बाद ‘व्हाइट फंगस’ संक्रमण का पता चला है।
कहा जा रहा है कि संभवत: इस बीमारी का प्रदेश में यह पहला मामला सामने आया है। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की ई एंड टी विभाग की प्रमुख डॉ कविता सचदेवा ने बताया कि सिर दर्द और आंखों का दर्द कम नहीं होने पर 17 मई को इस व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया था। शुक्रवार को एक जांच में उसकी नाक में व्हाइट फंगस के संक्रमण का पता चला है।
इस मामले में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकरमाइकोसिस) के 650 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। यह एक खतरनाक संक्रमण है जो कि कोविड-19 के मरीजों तथा इससे ठीक हो चुके लोगों में पाया जा रहा है।
ब्लैक फ़ंगस को गत दिनों केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया था। अभी कोरोना की जंग ख़त्म हुई नहीं कि ब्लैक फ़ंगस और अब व्हाइट फ़ंगस ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है।