आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से शुक्रवार को एक दुखद मामला सामने आया है। यहां अंदर घुसकर मैनुअली सैप्टिक टैंक साफ करने के दौरान ज़हरीली गैस की चपेट में आने से सात सफाईकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 4 सफाईकर्मी पहले टैंक में सफाई करने के लिए उतरे थे, लेकिन कुछ देर बाद सफाई करने गए चारों लोग बेहोश हो गए। इसके बाद उनके मदद के लिए 3 और लोग टैंक में उतरे थे। जैसे ही वे लोग टैंक में उतरे, उतरते ही बेहोश हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई, जब पल्मानेरू मंडल में एक व्यक्ति सीवर की सफाई करने के लिए अंदर उतरा। वहां वह दम घुटने से बेहोश हो गया। उसके साथ काम कर रहे आठ अन्य लोग उसे बचाने के लिए नीचे उतरे, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। सीवर में रासायनिक अवशेष था।
उन्होंने बताया कि पास के गांव मोरुम के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला। उनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उपचार के बाद एक कर्मचारी को होश आ गया, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एक अन्य व्यक्ति को चित्तूर स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एन चिनाराजप्पा ने घटना पर दुख व्यक्त किया। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कामिनी श्रीनिवास ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को अच्छे से अच्छा मेडिकल सुविधा देने को कहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।