कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य के बीच दशकों से चल रहे कावेरी जल पर आज सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, कावेरी नदी का जल तमिलनाडु से ज्यादा कर्नाटक राज्य को मिलेगा। अब कावेरी विवाद के फैसले पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2 डैम बनाकर कावेरी का पानी तमिलनाडु तक ले जाएंगे।
बता दें कि उन्होंने मीडिया के सामने यह भी बताया कि वह किस तरह गोदावरी नदी के पानी को तमिलनाडु तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह गोदावरी नदी के पानी को रोककर हमलोग इंद्रावती के पास कालेश्वर तेलंगाना के डैम तक ले जाएंगे। उसके बाद इंद्रावती के पानी को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सरकार की अनुमति लेकर, इस पानी को दो और डैम की मदद से कावेरी के टेल एन्ड तक तमिलनाडु ले जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि गोदावरी का 3000TMC पानी समुंदर में बह जाता है। हम कोशिश करेंगे कि हम रिवर कनेक्टिविटी के तहत ऐसे 2 प्रोजेक्ट लाए। जिससे इस बर्बाद हो रहे गोदावरी नदी के पानी का सदुपयोग किया जा सके। ऐसी 2 परियोजना पर हमारी सरकार का काफी समय से ध्यान है।
केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री ने कहा कि पोलावरम का बैक वाटर को वहां से लेकर, गोदावरी पानी का पानी कृष्णा नदी में, कृष्णा नदी का पानी पेन्ना नदी में और पेन्ना नदी का पानी गोदावरी में ले जाएंगे। इस तरह से हमारे पास अतरिक्त जल संग्रह हो जाएगा और इस कावेरी विवाद को हम जल्द सुलझा लेंगे।