टेक डेस्क। Vivo S1 को 7 अगस्त में भारत में Launch किया जाएगा। इस Smartphone को हाल ही में Pakistan में Launch किया गया है। इसे मिड बजट रेंज में Launch किया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6।38 इंच का फुल व्यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19।5:9 दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89।98 फीसद तक दिया गया है।
डिस्प्ले के ऊपर में एक वाटरड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है जिसमें 32 MP का सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। फोन के डिस्प्ले के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर दिया गया है।फोन में सिक्युरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ Launch किया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में MT6768 ऑक्टाकोर 12nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है जो गेमिंग लवर्स को काफी पसंद आएगा।
Rear camera की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 16 MP का दिया गया है जबकि दो अन्य camera 8 MP के और 2 MP के दिए गए हैं।