अमित द्विवेदी,
केंद्र सरकार ने बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज प्रदान किया। केंद्र की इस वित्तीय पैकेज में पोल्लावरम सिंचाई परियोजना का खर्च, कर में छूट देना आदि शामिल है। हालाँकि राज्य को विशेष दर्ज़ा दिए जाने की मांग केंद्र ने नहीं मानी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस वित्तीय सहायता का स्वागत किया, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि यदि राज्य को विशेष दर्ज़ा दिया गया होता तो वे ज़्यादा खुश होते। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि केंद्र अपनी सहायता को लेकर प्रतिबद्ध रहे और समय पर पूरा करे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जुलाई 2014 में पृथक राज्य तेलंगाना के गठन के कारण वित्तीय रूप से नुकसान झेलने वाले आंध्र प्रदेश को एक रेलवे जोन प्रदान किया जाएगा। केंद्र पोल्लावरम परियोजना के सिंचाई संबंधी हिस्से का सारा खर्चा उस तारीख से वहन करेगा, जब एक अप्रैल, 2014 को इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था।