सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
रेप केस मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरुदास सिंह सलवाड़ा को बर्खास्त कर दिया गया है। उप-महाधिवक्ता पर 25 अगस्त को सुनवाई के दौरान राम रहीम का बैग उठाने का आरोप लगा है।
25 अगस्त को पंचकूला में CBI की विशेष कोर्ट में रेप केस मामले में राम रहीम पर सुनवाई हुई, इसी सुनवाई के दौरान डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरुदास सिंह सलवाड़ा पर राम रहीम का उठाने का आरोप लगा है। इस मामले में जनरल गुरुदास सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।
पंचकूला के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, CBI कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने 25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम पर फैसला सुनाया था। अब 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई होगी।
बता दे कि गुरमीत राम रहीम पर अपने ही एक दासी को ब्लू फिल्म दिखाकर उसके साथ रेप करने का आरोप है, इसी के चलते कल पंचकूला की अदालत मे उन्हें आरोपी ठहराया गया था, जिसके बाद हरियाणा समेत कई जिलों मे हिंसा भड़क उठी थी।