पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू ने आज शपथ ले ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के दरबार हाॅल में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे।
शपथ ग्रहण से पूर्व नायडू आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। शपथ लेने के बाद बतौर सभापति आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया।
1 जुलाई, 1949 को आंध्रप्रदेश के नेल्लौर जिले में जन्में नायडू ने नल्लौर से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में स्नातक किया और विशाखापट्टम से अंतराष्ट्रीय काननू में डिग्री ली और इसी दौरान आरएसएस से जुड़ गए। 1972 में हुए जय आंधा्र आंदोलन से वे सुर्खियों में आए और इमरजेंसी के दौरान जेल भी गए। महल 29 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने और फिर एक बड़े राजनीतिक चेहरे के रूप में स्थापित हुए। 1998 में पहली बार राज्यसभा पहुंचे और फिर लगातार 2004, 2010 और 2016 में राज्यसभा में सांसद रहे हैं।