सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए सुधारों का असर कपड़ा उद्योग के लिए सबसे अच्छा रहा। वस्तु एवं सेवाकर के लागू होने तथा उद्योग द्वारा इस कर प्रणाली का स्वागत किए जाने से इस उद्योग में निवेशकों का उत्साह बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि कपडा उद्योग को तकनीकी स्तर पर सहयोग मिल रहा है। कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने कल लोकसभा में कहा कि सरकार बुनकरों की स्थिति के बारे में गम्भीर है। इसके अलावा बुनकर सब्सिडी की कीमत के धागे के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये मोबाईल एप पर ऑर्डर दे सकते है।
एस पी एम गौडा के सवाल का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कपड़ा क्षेत्र ने जीएसटी का स्वागत किया है, उन्होंने कहा है कि इस सरकार में कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में सबसे अधिक एफडीआई आई है। स्मृति ने कहा कि सरकार ने कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 6000 करोड़ रूपये की राशि दी है।
केंद्रीय मंत्री ने हैंडलूम और पावरलूम उद्योग को पेश आ रही समस्याओं के विषय में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि सरकार ने इस ओर बहुत से कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि 2009-10 में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार बुनकरों के महज एक प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। सरकार ने बुनकरों के बच्चों को उच्च शिक्षा में मदद देने की पहल की है, उन्हें पर्याप्त रूप से वित्तीय सहायता दी जा रही है।