अनुज हनुमत
लखनऊ। मौजूदा समय में कानून व्यवस्था को लेकर घिरी अखिलेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है। सूबे की अखिलेश सरकार ने तय किया है कि सरकारी अस्पतालों में दवा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जाँच के बाद अब ‘ऑपरेशन’ भी मुफ़्त होंगे।
आपको बता दें कि अभी माइनर व मेजर दोनों तरह के आपरेशन के लिए मरीजों को शुल्क देना पड़ता है, लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि इसे भी मुफ़्त किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी की 100 से अधिक जाँच मुफ़्त कर दी है। इनमें ब्लड शुगर से लेकर तमाम जांच शामिल हैं। परन्तु अभी गरीब परिवारों के मरीजों को छोड़कर अन्य मरीजों से ऑपरेशन कराने का शुल्क लिया जाता है।
फ़िलहाल सरकारी अस्पतालों में माइनर ऑपरेशन के लिए 68 रूपये व मेजर आपरेशन के लिए 400 रूपये जमा कराने होते हैं। वैसे सरकार अब आपरेशन फीस को भी खत्म करने जा रही है। ये एक बड़ा फैसला है।
प्रदेश सरकार ने दिल के मरीजों के लिए होने वाली ईसीजी जांच व हेपेटाइटिस बी (एचसीबी) की भी जाँच मुफ़्त करने जा रही है। परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रविदास मल्होत्रा ने अफसरों को इसके आदेश दे दिए हैं। उन्होंने अफसरों से कहा है कि इस बाबत प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द पेश किया जाए। वह इसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से स्वीकृति दिलाकर जल्द से जल्द पूरे सूबे लागू करवाएंगे।