उत्तर प्रदेश को तम्बाकू मुक्त बनाना आवश्यक -सिद्धार्थनाथ सिंह

Now the time is of New India and it needs the same finance minister like Arun Jaitley - Siddhartha Nath Singh
एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे, जहाँ उन्होंने पिट एंड फिशर सीलेट के पायलट योजना का शुभारंभ किया, इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
इस दौरान स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ‘मेरा ये मानना है, कि जो गुटका और पान मसाला है उसे बैन होना चाहिए, इससे लोगों की जान को खतरा है, इससे कैंसर होता है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बार करते हुए कहा कि KGMU में आज दो प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हुई है, उन्होंने कहा कि एक प्रोजेक्ट तो ये है की उत्तर प्रदेश किस प्रकार टोबैको फ्री बने और दूसरा प्रोजेक्ट है जो की डेंटल केयर का है। डेंटल केयर का प्रोजेक्ट विशेष रूप से बच्चों के लिए है क्यों की उनके दांत सड़ जाते हैं, उनको प्रिवेंशन के रूप में हमलोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं, इसके पिट एंड फिशर्स सीलेंट्स कहते हैं।
उन्होंनेकहा कि बच्चे जब पैदा होते हैं और 5-6 साल के होते हैं तो उनके दांतों के बीच गैप आ जाते हैं, साथ ही उसके अन्दर कुछ बैक्टेरिया भी आता है और खाना भी फंस जाता है जिससे वो ठीक से ब्रश नही होता, ऐसे में उसके अगर थिन लाइनिंग करते हुए सील कर दें तो वहां एक रफ सरफेस न होकर स्मूथ सरफेस हो जाती है, इससे दांत सड़ते नही हैं।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि ये प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के माध्यम से शुरू हुआ है, जिसकी शुरुआत KGMU से की गई है, हम लोगों ने 595 नए डेंटल सपोर्ट के लिए डेंटिस्ट की पोजीशन क्रिएट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.