सौम्या कसेरवानी| Navpravah.com
यूपी की आपातकालीन पुलिस सेवा यूपी-100 को अंतर्राष्ट्रीय आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित हेक्सागॉल सेफ्टी और इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के 22 करोड़ नागरिकों को अनवरत आपातकालीन पुलिस सहायता देने के लिए मिला है। बीते 14 जून आयोजित इस सम्मान समारोह में यूपी 100 परियोजना की परामर्शदात्री फर्म अर्नेस्ट एंड यंग के प्रतिनिधियों द्वारा यह अवार्ड ग्रहण किया।
इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष स्टीवन कॉस्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी-100 सेवा अब राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर के अन्य पुलिस संगठनों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगी है। हम उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी 100 परियोजना से जुड़कर गौरवान्वित हैं। उन्होंने यूपी-100 को आइकन एवार्ड प्राप्त करने के लिए बधाई भी दी। यूपी पुलिस के साथ बेयर्नवर्क, जर्मनी, बेल, कनाडा और यूएस, मरीन कार्प्स सिस्टम्स कमांड जैसी विश्व की अग्रणी कंपनियां भी इस अवार्ड में सम्मिलित रही।