अनुज हनुमत,
मौजूदा समय में सूबे की कानून व्यवस्था पर एक के बाद एक प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, ऐसे में यूपी पुलिस की लोकप्रियता में भी भारी गिरावट आई है। ऐसे में रेलवे की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस से भी सीधे जनता ट्विटर के जरिये शिकायत दर्ज करा सकेगी। इसके खातिर यूपी पुलिस ने ट्विटर प्लेटफार्म तैयार कर लिया है।
उच्च अधिकारियों की मानें तो इस सेवा का उदघाटन 8 सितम्बर को होगा। सूत्रों के अनुसार, इस सेवा को लॉन्च करने के लिए ट्विटर इण्डिया के वाइस प्रेसिडेंट ऋषि जेटली एवं सीईओ रहील खुर्शीद लखनऊ आ रहे हैं। इस सेवा के लॉन्चिंग के दौरान ट्विटर के अधिकारियों के साथ पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जिसमें पुलिस द्वारा सभी जिलों में ट्विटर सेवा का उपयोग किया जायेगा। इससे पहले बंगलुरु शहर में पुलिस ने एक सीमित क्षेत्र में ट्विटर सेवा लांच की थी। फ़िलहाल यह सेवा देश के चुनिंदा मंत्रालय जैसे विदेश, रेलवे, वाणिज्य,पासपोर्ट विभाग में लागू है।
इस सेवा से ये होंगे फायदे-
1.पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए दौड़ नही लगानी होगी ।
2. पुलिस के ट्विटर एकाउंट में शिकायत व सम्बंधित फोटो अपलोड करनी होगी ।
3. मुख्यालय से सम्बंधित जिलों को शिकायत तत्काल प्रेषित की जायेगी ।
4.शिकायतों का जल्दी होगा निस्तारण । जिस जिले में कितनी समस्याओं का निस्तारण हुआ इसका भी पता चलेगा ।