शिखा पाण्डेय,
अब जल्दी ही भारतीय रेलवे की राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों का सफ़र महंगा होनेवाला है। रेलवे दुरंतो, शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में किराये को लेकर एक नया नियम लेकर आया है। रेल मंत्रालय ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नई व्यवस्था 9 सितंबर 2016 से लागू हो जा रही है। रेलवे की यह तैयारी घाटे से उबरने के लिए की जा रही है। हालांकि, प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित और एक्जीक्यूटिव क्लास को इससे अलग रखा गया है।
जानें क्या है फ्लेक्सी फेयर सिस्टम-
इस नए सिस्टम के अनुसार इन ट्रेनों के यात्रियों को पहली 10 प्रतिशत सीटों के लिए तो बेस फेयर यानी अभी जितना किराया है, उतना ही देना होगा। लेकिन अगली 10 प्रतिशत सीटों पर किराए में 10 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा।इसी तरह 10 प्रतिशत सीटें भरने के बाद अगली 10 प्रतिशत सीटों के लिए किराया बढ़ जाएगा। इस तरह से 50 प्रतिशत सीटें भरने के बाद आखिरी 50 प्रतिशत सीटों के यात्रियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।
आपको बता दें कि जिन यात्रियों के पहले ही टिकट बुक हो चुके हैं, उन्हें अतिरिक्त किराया सफर के दौरान देना पड़ेगा। यही नहीं, बढ़े हुए किराए के आधार पर अतिरिक्त टैक्स भी देना पड़ेगा।