एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की ट्विटर सेवा लगातार सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रही है। जब से इस सेवा का शुभारंभ यूपी में हुआ है तब से अभी तक यूपी पुलिस ने लाखों ट्वीट में एक लाख से अधिक ट्वीट पर कार्रवाई की गयी है।
इससे खुश होकर ट्वीटर के वाइस प्रेसीडेंट कॉलिन क्रॉवेल और ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस को आमंत्रित किया गया। यह आमंत्रण यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा की सफलता को देखते हुए दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने भाग लिया।
यूपी पुलिस से डीजीपी के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव प्रेजेंटेशन के बाद ट्विटर सेंटर फॉर सोशल रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की। राहुल के अनुसार, मार्च 2016 से अब तक यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा को 3 लाख ट्वीट मिले।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2017 से अब तक 350 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई, वहीं 64 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई, इसके अलावा ट्वीट के ही कारण 16 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर किया गया। जबकि 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा दिल्ली में अवार्ड्स की हैट्रिक लगा चुकी है, फिक्की एवं विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन की तरफ से यूपी पुलिस को डॉयल 100, ट्वीटर सेवा, महिला सम्मान प्रकोष्ठ की विकल्प सेवा के लिए मई के महीने में सम्मानित किया गया था।