एनपी न्यूज़ डेस्क|Navpraah.com
राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बनती जा रही है| एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं| हाल ही में दिल्ली के गुरुग्राम में रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई और अब साउथ दिल्ली के एक स्कूल में 6 साल की बच्ची का रेप का मामला सामने आया है| पीड़िता छात्रा ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई, तो वे लोग सन्न रह गए| परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है|
घटना ने एक बार फिर से स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है| वहीं पीड़ित बच्ची का एम्स में इलाज चल रहा है| डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की आतंरिक चोटें आई हैं, जिसे ठीक करने के लिए बच्ची का ऑपरेशन किया जाएगा| वहीं स्कूल पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उसने बिना पुख्ता कागजी कार्रवाई किए ही सफाई करर्मचारी को काम पर रखा था|||
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के मालवीय नगर थाना स्थित निरंकारी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा के साथ उसके स्कूल के कर्मचारी ने टॉयलेट में रेप की वारदात को अंजाम दिया| वारदात के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने पर इसका खुलासा हुआ है| परिजनों की सूचना पर पहुंच पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है|
बच्ची ने अपनी मां को बताया कि वो टॉयलेट गई थी, जहां उसने अपनी मदद के लिए बाथरूम के बाहर बैठने वाली आंटी को आवाज दी, लेकिन छोटे बच्चों की मदद के लिए शौचायल के बाहर बैठी रहने वाली आया उस वक्त वहां मौजूद नहीं थी| वहां से गुजर रहे सफाई कर्मचारी ने उसकी आवाज सुनी और उसने टॉयलेट के भीतर बच्ची के साथ बदसलूकी की|
इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या स्कूलों में हमारे बच्चे सुरक्षित है| क्या मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता कर पा रहे हैं| वहीं दिल्ली पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं, जिसने दावा किया था कि राजधानी के स्कूलों को बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाएगा| ऐसे में मां-बाप केवल यहीं सवाल पूछ रहे हैं कि उनके लिए बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा जरूरी बच्चों की सुरक्षा है|