सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल देने के लिए यूपी पुलिस ने एक मसौदा तैयार किया है, जिसमें सीआईएसएफ की तर्ज पर यूपी में कारोबारियों को इंडस्ट्री लगाने पर सुरक्षा प्रदान की जायेगी। डीजीपी सुलखान सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेट सिक्योरिटी फोर्स के गठन पर चर्चा की।
इस सम्बंध में अधिकारियों ने फोर्स के गठन का पूरा मसौदा तैयार कर शासन को भेज दिया है। कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जायेगी। एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि, स्टेट सिक्योरिटी फोर्स का गठन सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की तर्ज पर होगा। शुरुआत में इसमें पीएसी और सिविल पुलिस के कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इस फोर्स के गठन के बाद प्रदेश में बाहर से आकर निवेश कर इंडस्ट्री की शुरुआत करने वाले कारोबारियों को सुरक्षित माहौल दिया जायेगा।
इसके पीछे यूपी में कारोबार को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार प्रदान करने की योजना है। साथ ही एसएसएफ ऐसे धार्मिक व विशेष स्थल जहां पहले से सीआईएसएफ या केंद्रीय बल तैनात है, वहां राज्य सरकार अपना बल तैनात करेगी।
इस मामले में आईजी पीएएसी सतीश गणेश ने कहा कि, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में मेट्रो स्टेशनों के साथ-साथ प्रदेश में कई जिलों में बनने जा रहे हैं, इस फोर्स के गठन के लिए एडीजी सुरक्षा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।