सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद योगी सरकार पर कई सवाल उठे, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंसेफ्लाइटिस से रोकथाम से जागरूकता के लिए जिले में सफाई के विशेष अभियान के लिए आज गोरखपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने विशेष सफाई अभियान और जागरूकता अभियान की शुरुआत की और एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। विशेष अभियान के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलित बस्ती में झाड़ू लगायी।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी का पूरा ध्यान इंसेफ्लाइटिस पर केन्द्रित रहा, उन्होंने कहा कि, इंसेफ्लाइटिस के लिए दो बातें बहुत जरुरी हैं, पहली सफाई, दूसरा शुद्ध पेय जल, इंसेफ्लाइटिस रोकने के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने इंसेफ्लाईटिस के लिए पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व में मैंने सरकारों को बोला अगर इन्सेफलिटिस को रोकना है तो सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करनी होगी, लेकिन कोई व्यवस्था नही की गयी थी।
मुख्यमंत्री योगी ने आगे इंसेफ्लाइटिस के लिए होने वाले टीकाकरण पर बात करते हुए कहा कि, 38 जिलों में 93 लाख बच्चों का टीकारण किया गया है। पिछले 4 महीनों यूपी में ODP का रिकॉर्ड अच्छा रहा, BRD में हुई मौतों के लिए पिछली सरकार को मुख्यमंत्री योगी ने दोषी ठहराया।