UP Board की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने भाग लिया, जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र और 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र शामिल होने जा रहे हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है, तो इस बार कड़ी कार्रवाई होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मंडलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नकल रोकने की अपनी मंशा को स्पष्ट किया था। सीएम योगी ने कहा था कि परीक्षा किसी भी कीमत पर नकलविहीन संपन्न कराई जानी है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर मंडल में कमिश्नर और जेडी व जिले में डीएम और डीआईओएस जिम्मेदार होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि दागी केन्द्रों को परीक्षा से बाहर रखा जाएगा। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने की सामूहिक जिम्मेदारी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों की होगी। 10वीं की परीक्षा 22 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म होगी। छात्र परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी यूपी बोर्ड की वेबसाइट या अपने स्कूल से भी ले सकते हैं।