सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
दिल्ली एनसीआर में स्मॉग, ठंड और कोहरे का ट्रिपल अटैक हुआ है। एक तरफ ठंड और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है।
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में हवा की गुणवत्ता का स्तर गंभीर और खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली में 5 दिसंबर की शाम और 6 दिसंबर को बारिश से ठंड बढ़ने का अनुमान है। तापमान में भी गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए 25 फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया है। राज्य में अभी तक 10 हजार लीटर तक पानी का छिड़काव किया गया है, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
इससे पहले जब दिल्ली में स्मॉग की स्थिति बनी थी, तो विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी, उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि वो हेलिकॉप्टर की मदद से दिल्ली में पानी का छिड़काव करें। केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा ने केजरीवाल के इस बात को मजाक में लिया था, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस तरह से दूसरा रास्ता खोज निकाला है।