ट्रेन का सफ़र हुआ और सुहाना,चिकन बिरयानी 50 रुपये में, मटर पनीर 45 रुपये में!

शिखा पाण्डेय

अब ट्रेन का सफ़र चटपटे ज़ायकेदार भोजन के साथ और भी सुहाना बन जायेगा। आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास खुशखबरी लेकर आया है। ‘रेडी टू ईट’ सर्विस के तहत आईआरसीटीसी आपके लिए आपकी पसंद का मेन्यू लेकर आ रहा है और वो भी बाजार से आधे दाम पर।

आपको सुनकर विश्वास हो या न हो, पर आपको बता दें कि ‘रेडी टू ईट’ मेन्यू में आपको चिकन बिरयानी 50 रुपये में, राजमा चावल 40 रुपये में, मटर पनीर 45 रुपये में, वेजिटेबल बिरयानी 40 रुपये में, लेमन राइस 35 रुपये में और उपमा 40 रुपये में मिलेंगे।

इस सर्विस के लिए आईआरसीटीसी ने डीआरडीओ के साथ रिटोर्ट टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का एग्रीमेंट किया है। रिटोर्ट टेक्नोलॉजी के जरिए खाना 6 महीने तक ताजा रखा जा सकता है। इस स्कीम की औपचारिक शुरुआत अक्टूबर से की जाएगी, लेकिन लोगों में इसके प्रचार की शुरुआत हो गई है। सर्विस के प्रचार के दौरान चिकन बिरयानी हो या दाल चावल या फिर राजमा चावल सब कुछ 32 रुपये में दिया जा रहा है। लेकिन ये दाम सिर्फ सर्विस के प्रोमोशन के लिए है।

आईआरसीटीसी अपने खजाने से भरपाई करते हुए पैसेंजर्स को सस्ता रेडी टू ईट खाना देने जा रही है। एक ओर रेलवे का दावा है कि यात्री किरायों पर वो भारी सब्सिडी देती है, जिसमें कटौती की जरूरत है। दूसरी ओर आईआरसीटीसी यात्रियों को रेडी टू ईट खाने के लिए सब्सिडी दे रही है। हालांकि कंपनी के मुताबिक शुरुआती 6 महीनों के बाद अगर डिमांड बढ़ती है तो खाने के दाम बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। आपको बता दें कि रेडी टू ईट सर्विस के लिए रेलवे ने आईटीसी और एमटीआर समेत दूसरी कंपनियों से भी बात की थी, लेकिन कंपनियों की तरफ से ज्यादा दाम लगाए जाने की वजह से डील नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.