अब्दुल फ़हद,
आज शुक्रवार को सुपर सितारे रजनीकांत की कबाली रिलीज हो गई। साउथ के तमाम सिनेमा घर पूरे हफ्ते के लिए एडवांस में फुल हैं। इस मौके पर 22 जुलाई को तमिलनाडु में कुछ निजी कंपनियों ने छुट्टी भी घोषित कर दी है, जिससे कर्मचारी फिल्म देख सकें। बल्कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इस दिन को ‘कबाली डे’ घोषित करके उस दिन कोई शूटिंग न रखने का फैसला किया है।
इस दिन राज्य में चारों तरफ त्योहार जैसा माहौल है। फिल्म में 65 वर्षीय रजनीकांत एक एंटी-हीरो अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका के रोल में हैं। उससे भी अहम बात ये है कि 160 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म रिलीज से पहले सेटेलाइट और संगीत अधिकार, इंटरनेट राइट्स वगैरह बेंचकर 300 करोड़ रुपये अपनी जेब में डाल चुकी है। विश्व भर में फिल्म 5 हजार थियेटरों में रिलीज हो रही है। जिसमें से 1200 थियेटर उत्तर और मध्य भारत के हैं। साउथ के हर थियेटर में फिल्म लगेगी।
कबाली के क्रेज का विदेश में भी यह हाल है कि अमेरिका के 400 थियेटरों में एडवांस बुकिंग शुरू होते ही दो घंटे में सारे टिकट बिक गए। दक्षिण में अनेक थियेटरों में हाउस फुल के बोर्ड अभी से लगे हैं। बल्कि तमिलनाडु के कई होटलों में तो कबाली और रजनीकांत के नाम पर स्पेशल मेन्यू और कई विशेष डिश तैयार हैं।