सौम्या केसरवानी | navpravah.com
पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, ये हादसा हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से हुआ है, पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 58 लोगों के मारे जाने की खबर है और 72 लोगों घायल हुए हैं।
हादसे पर दुख जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, उधर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर देश लौट रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, इस यह हादसा प्रशासन और दशहरा समिति के गलतियों का नतीजा है, जब ट्रेन आ रही थी, तब ट्रेन को हॉर्न बजाना चाहिए था, लोगों को अलार्म के जरिए ट्रेन के बारे बताया जाना चाहिए था, इससे लोग बच सकते थे।
लोगों का कहना है कि, रावण दहन के समय वहां भीड़ काफी थी, इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई, लोग बंद गेट की तरफ भागे, लेकिन तभी दूसरे ट्रैक पर डीएमयू ट्रेन आ गई, माना जा रहा है कि पटाखों की तेज आवाज में लोग ट्रेन के आने की खबर नहीं सुन सके।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि, हम फिलहाल मौत का सही आंकड़ा नहीं बता सकते हैं, लेकिन ये मृतकों की संख्या 50 से 60 तक हो सकती है।
इस कार्यक्रम को स्थानीय पार्षद ने आयोजित किया था, इसमें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी आई हुई थीं, हालांकि कहा जा रहा है कि हादसे के बाद वह वहां से चली गईं थीं।