शिखा पाण्डेय,
बिहार के टॉपर घोटाले में फर्ज़ी तरीके से टॉपर बनाई गई रूबी राय ने स्वीकार लिया है कि उसने खुद को टॉप बनाने वाली उत्तर पुस्तिका खुद नहीं लिखी थी। रूबी राय ने खुलासा किया है कि वह द्वितीय श्रेणी से 12वीं पास करना चाहती थी, लेकिन उसके चाचा (बच्चा राय) ने उसे टॉपर बनवा दिया। रूबी का 12वीं का परिणाम रद्द कर दिया गया है। अब रूबी राय को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार सिंह की अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए बेउर जेल भेज दिया गया है।
टॉपर्स घोटाले की जांच में जुटी एसआईटी ने रूबी को बोर्ड कार्यालय से गिरफ्तार किया। परीक्षा बोर्ड के एक्सपर्ट्स ने रूबी का इंटरव्यू लिया, जिसमें वह फेल हो गई। समिति के अधिकारियों के मुताबिक, रूबी सामान्य सवालों का भी जवाब नहीं दे सकी। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रूबी साक्षात्कार में पूरी तरह असफल साबित हुई।
पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के निजी सचिव विकास चंद्रा को भी रविवार को जेल भेजा गया है। थाने में शनिवार रात एसआइटी ने रूबी से पूछताछ की थी। जब रूबी से पूछा गया कि तुम खुद परीक्षा देने गई थीं, तो उसका जवाब था, “हां, मुझसे कहा गया था कि तुम्हें परीक्षा देने जाना है। जिस सवाल का जवाब आए लिख देना, नहीं आए तो मत लिखना। मुझे जवाब मालूम नहीं था। इसलिए, मैंने नहीं लिखा। परीक्षा खत्म होने के बाद मैं घर चली आती थी।” अगला सवाल था कि इतनी अच्छी कॉपी किसने लिखी? रूबी ने कहा,” मुझे क्या पता।” फिर पूछा गया, तब तुम टॉप कैसे कर गईं? तो जवाब मिला,”मैं तो सेकेंड डिवीजन से पास करना चाहती थी पर चाचा (बच्चा राय) और पापा ने टॉपर बना दिया। जो पूछना है, उनसे पूछिए।” राय ने पूछताछ में कहा कि हम देहात की लड़की हैं, हमको नहीं पता हम कैसे टॉप कर गए।
Cow की स्पेलिंग भी सही नहीं लिख पाई टॉपर –
इंटरव्यू में रूबी को तुलसीदास पर निबंध लिखने को कहा तो उसने मात्र तुलसीदास को प्रणाम किया और पूरा पेज खाली छोड़ दिया। वहीं, अंग्रेजी में ‘the cow’ पर निबंध लिखने को दिया गया तो रूबी cow की स्पेलिंग भी नहीं लिख पाई। सबसे पहले एक्सपर्ट ने नाम के साथ रोल नंबर और रोल कोड लिखने को कहा, लेकिन वह रोल कोड और रोल नंबर की स्पेलिंग तक सही से नहीं लिख पाई। इस दौरान रूबी ने अपनी सफाई में कहा कि उसने दो साल पढ़ाई की, इंटर की परीक्षा दी, लेकिन अब कुछ याद नहीं है। वह नर्वस हो गई है। इस पर एक्सपर्ट ने कहा कि जो आता है तुम वही लिखो, इसके बावजूद वो एक लाइन नहीं लिख पा रही थी।
रूबी होम साइंस के एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दे पाई। वहीं हिंदी में संधि विच्छेद करने को दिया गया तो वो भी नहीं कर पाई। जब टेस्ट देने के बाद रूबी राय बाहर आई तो सारे मीडिया कर्मी प्रश्न पूछने लगे। इस पर रूबी राय ने कहा,”जवाब नहीं दूंगी तो क्या जान से मार डालिएगा? मैं जवाब नहीं दूंगी।”