शिखा पाण्डेय,
स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लिओनेल मेस्सी ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लिया है। जानकारी के अनुसार, अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी ने सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कैरियर से रिटायरमेंट की घोषणा की। 28 साल का ये फुटबॉल स्टार बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए खेलता रहा है।
दरअसल फुटबॉल स्टार लियोनल मेस्सी को अपने 29वें जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को बहुत बड़ा झटका लगा। उन्हें रियो ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की 22 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई। यूँ तो पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके मेस्सी ने अपने चमकदार कैरियर में इतना कुछ हासिल किया है, जिससे उन्हें पेले और डियगो माराडोना की बराबरी में रखा जा सकता है, लेकिन वह अर्जेंटीना को अब तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं दिलवा पाए हैं।
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के लिए हाल ही में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को लेकर कोच गेर्राडो मार्टिनो के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया है। मार्टिनो पहले से ही मेस्सी को कोपा कप और रियो ओलंपिक की टीम में शामिल करने का विरोध कर रहे थे।