मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई की जायेगी। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगा। प्रिया वारियर ने मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज की गयी एफआईआर रद्द करने की याचिका लगाई है।
याचिका के मुताबिक, जिस गाने पर हंगामा मचा है, वो तो केरल के मुस्लिम समुदाय में दशकों से चाव और भाव के साथ गाया जाता रहा है और जहाँ तक बात है महाराष्ट्र और तेलंगाना में एफआईआर दर्ज करने की, तो वहां इस गाने का अनुवाद गलत करने की वजह से ये सब गलतफहमियां हुई हैं।
प्रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस गाने पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। अचानक से यह गाना किसी की भानवाओं को आहत करने लगा, जो कि गलत है।महाराष्ट्र के एक स्थानीय संगठन ने प्रिया की आने वाली फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक गाने में मुस्लिमों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। इसके निर्देशक ओमर लुलु के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी।
इससे पहले हैदराबाद में भी कुछ युवकों ने गाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, साथ ही रजा एकेडमी ने इस गाने को बैन करने तक की मांग की थी। प्रिया 18 साल की हैं और वह बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं, वो केरल में रहती हैं। प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है, ये गाना वैलेंटाइन वीक में वायरल हुआ था।