एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली से बहादुरगढ़ जाने के लिए कल चार बजे से मेट्रो की सेवा का प्रयोग आम लोग कर सकेंगे, ग्रीन लाइन पर अभी तक मेट्रो का परिचालन इंद्रलोक व कीर्ति नगर से मुंडका के बीच किया जाता है। ये पूरी लाइन पिलर पर (एलिवेटेड) बनी है।
लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन को सुरक्षा आयुक्त की तरफ से दो जून को ही हरी झंडी दे दी गई थी। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के 11.2 किलोमीटर लंबे मुंडका- बहादुरगढ़ कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसर, मुंडका-बहादुरगढ़ खंड में सात स्टेशन हैं और इसके चालू होने के साथ मौजूदा ग्रीनलाइन का इंद्रलोक से मुंडका तक विस्तार हो जाएगा, और प्रधानमंत्री मोदी कल प्रधानमंत्री कार्यालय से एक रिमोट कंट्रोल के जरिये सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं।
मुंडका से बहादुरगढ़ के बीच होंगे सात स्टेशन
मुंडका औद्योगिक क्षेत्र से बहादुरगढ़ के सिटी पार्क तक की इस मेट्रो लाइन पर कुल सात स्टेशन होंगे, इसमें चार स्टेशन दिल्ली में जबकि तीन हरियाणा में होंगे।
ग्रीन लाइन पर अभी इंद्रलोक व कीर्ति नगर से मुंडका तक मेट्रो चल रही है, इस रूट पर मेट्रो मुंडका से अशोक पार्क तक प्रत्येक तीन मिनट में उपलब्ध होती है, वहीं कीर्ति नगर या इंद्रलोक जाने के लिए हर छह मिनट बाद मेट्रो उपलब्ध होती है।
मेट्रो प्रशासन को मुंडका से बहादुरगढ़ के बीच फिलहाल बहुत अधिक यात्री मिलने की उम्मीद कम है, ऐसे में फिलहाल मुंडका से बहादुरगढ़ जाने के लिए हर 25 मिनट में मेट्रो की सेवा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है।