एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
सराहा, एप कुछ महीने पहले भारत में काफी पॉपुलर हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग इसमें भेजे गए मैसेज जम कर शेयर कर रहे थे। यह ऐप सउदी अरब के डेवेलपर जैनुलआबेदिन ने बनाया था।
अगर आपने इस ऐप को यूज किया है या आपको इस पर किसी ने फीडबैक भेजा है, तो अब आप इसके नये फीचर के जरिये रिप्लाई भी कर सकते हैं। सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है। लेकिन अभी आप रिप्लाई के तौर पर आप सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे।
इस ऐप के फाउंडर के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। मतलब आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं, एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने वालों को अभी इस फीचर का इंतज़ार करना होगा।
सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बना लिए हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं और जल्द ही सराहा में भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट दिया जाएगा।
सराहा फाउंडर जैनुल आबेदिन ने भारतीय कंपनी विप्रो में काम किया है और यहां उनके कई दोस्त हैं, इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि भारत से ही उन्होंने प्रोग्रामिंग भी सीखी है।
जानें क्या है सराहा –
* सराहा एक अरबी शब्द है, इसका अर्थ है ईमानदारी।
* मिडिल ईस्ट के देशों में तो यह ऐप पहले ही काफी फेमस हो चुका था।
* भारत में पिछले 3 महीने से सोशल मीडिया पर ये ऐप फेमस हो रहा है।
* इस ऐप के जरिए आप अपनी प्रोफाइल से जुड़े किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं।
* आप अपने दोस्तों को जो चाहें मैसेज भेज दें लेकिन वो आपका नाम नहीं जान पाएंगे।
* यह ऐप लिंक शेयरिंग की सुविधा देने के कारण काफी पॉपुलर हुआ है।