लड़की की मौत को पुलिस ने बता दिया एक्सीडेंट, पिता ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

क्राइम डेस्क. नोएडा के एक गांव में रहने वाली 20 साल की लड़की की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया था, ले‎किन वहां से उसे जीटीबी नगर अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद युवती ने वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में उसके पिता ने आरोप लगाया कि गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या की गई है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस घटना को सड़क हादसा बता रही है।

पुलिस ने केस दर्ज करने से मना किया तो सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद गैंगरेप और हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं डीसीपी संकल्प शर्मा और अन्नपूर्णा गांगुली ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी कार की टक्कर से युवती घायल हुई थी। पिता ने आगे बताया कि मेरी बेटी सेक्टर 68 में घड़ी बनाने वाली एक कंपनी में काम करती थी और वह घर से ऑफिस के लिए निकली थी, ले‎‎किन शाम को घर नहीं लौटी। इसके बाद उसकी तलाश शुरु कर दी। काफी तलाश के बाद रात करीब 10 बजे थाने में शिकायत करने जा रहे थे, तभी उसकी सहेली गढ़ी चौखंडी निवासी दीपा ने कॉल किया। उसने बताया कि उसका एक्सिडेंट हो गया है, हमने जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। वे अस्पताल पहुंचे तो वहां दीपा, उसका भाई श्याम और सर्फाबाद निवासी सचिन था।

आरोप लगाया जा रहा है ‎कि युवती के पिता अस्पताल पहुंचे तो दीपा समेत दोनों लड़के वहां से चले गए। बताया गया कि लड़की के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, लेकिन रीढ़ की हड्डी, पैर और हाथ कई जगह से टूटे थे। हालां‎कि आरोप लगाये जा रहे हैं ‎कि दीपा के भाई और दूसरे लड़के ने वारदात की। फिर विरोध करने पर हत्या कर दी। मरा हुआ समझकर अस्पताल ले गए, लेकिन सांस चलती मिली तो तीनों वहां से भाग गए। संबं‎धित मामले में युवती के परिवारीजनों ने कहा कि उसके निजी अंगों पर भी गहरे जख्म हैं।

डीसीपी संकल्प शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच में सड़क हादसे की बात सामने आई है। पूछताछ के लिए घटनास्थल पर भी एक टीम भेजी गई है। वहीं नामजद आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि युवती अपनी सहेली दीपा, उसके भाई श्याम और रिश्तेदार सचिव के साथ बाइक से मथुरा घूमने गए थे। लौटते समय यमुना एक्सप्रेसवे पर टॉइलट के लिए बाइक रोकी, तभी पीछे से एक कार ने युवती को टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों एंबुलेंस बुलाकर उसे जेवर के पास कैलाश अस्पताल ले गए। पु‎लिस ने बताया ‎कि पोस्टमॉर्टम के बाद घटना की वजह पता चलेगी। ‎फिलहाल पु‎लिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.