ऋचा मिश्रा,
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने दो हजार करोड़ रुपये के ड्रग मामले में अपने ऊपर लगाये सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा,” इस मामले में मेरा नाम बेवजह ठाणे पुलिस ने लिया है। मैं बिल्कुल निर्दोष हूँ।”
पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये बातचीत में ममता ने कहा,” मैंने भारतीय संविधान के तत्वों के विरुद्ध कोई भी गलत कदम नहीं उठाया। मैं ठाणे पुलिस और अमेरिका के ‘ड्रग एन्फोर्समेन्ट ऍडमिनिस्ट्रेशन’ संस्था के उच्च स्तरीय लोगों की हीन और अनैतिक साजिश से पीड़ित हूँ।” ममता ने कहा,” गत बीस वर्षों से मैं बैरागी के भांति जीवन जी रही हूँ। पैसा, संपत्ती, ऐशोआराम इन भौतिक चीजों से मैंने अपने आपको दूर रखा है। ऐसा होते हुए भी मुझे ठाणे पुलिस ने इस ड्रग मामले में क्यों खींचा, यह मेरी समझ से परे है।”
ममता के अनुसार ठाणे पुलिस दो हजार करोड़ रुपयों की बात भले कर रही हो, लेकिन उनके बैंक खाते में सिर्फ पच्चीस लाख रूपये ही हैं, जो उन्होंने सिनेमा के माध्यम से कमाए हैं। ममता का कहना है,” मेरी जिंदगी सूर्यप्रकाश जितनी ही साफ और स्वच्छ है। इस साजिश से मुझे मेरा भगवान ज़रूर बाहर निकालेगा। “
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी इस समय केनिया के मोम्बासा सिटी में संन्यासी की जिंदगी जी रही हैं। ममता ने अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरन रीजीजू से मदद मांगी है।
शुक्रवार को ममता के वकिलों की टीम मुंबई आयी थी। उस समय उन्होंने ममता पर लगाये सभी आरोपो का खंडन किया। इस टीम में एम. झेड. एम. लीगल के ऍड.परवेझ मेमन, न्यूयॉर्क से ममता के वकील ऍड. डॅनियल अरशक, केनिया से ममता के वकील ऍड. क्लिफ ओंबेटा और इस मामले के और एक अन्य आरोपी जय मुखी के वकील ऍड. सुदीप पासबोला, मशहूर वकील तथा मानवाधिकारविशेषज्ञ एवंम सांसद ऍड. माजिद मेमन उपस्थित थे।
ममता के वकीलों का कहना है कि ‘ड्रग एन्फोर्समेन्ट ऍडमिनिस्ट्रेशन’ के हस्तक्षेप,जानकारी और निर्देशन पर ठाणे पुलिस ने सिने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को इस मामले में फसाया है। उनका इस मामले से कोई लेन-देना नही है। कोई भी ठोस सबूत दिखाये बिना पुलीस ने दो हजार करोड़ के ड्रग मामले में उन्हें फंसाया है।