J&K में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सिक्युरिटी फोर्सेस ने 6 आतंकी किए ढेर 

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 6 आतंकी मार गिराए हैं।  इंडियन आर्मी ने शुक्रवार को पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के 2 आतंकियों को मार गिराया था।
jk16_1495293995
 आर्मी के एक अफसर के मुताबिक, त्राल में ऑपरेशन अभी जारी है, दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। डिफेंस मिलिट्री स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने बताया था- “बारामूला के उड़ी सेक्टर में गुलहाटा पोस्ट के पास शुक्रवार सुबह भारी हथियार से लैस आतंकी देखे गए। ये पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला करने की कोशिश में थे। इंडियन जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने इन्हें मार गिराया।”
बाद में इनकी पहचान पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम के मेंबर्स के तौर पर हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों की बॉडी ‘नो मेन्स लैंड’ में देखी गई। यह वह इलाका होता जो भारत-पाक की सीमा के बीच है, जहां किसी का कब्जा नहीं है।
1 मई कृष्णा घाटी में पाकिस्तान ने पहले रॉकेट और भारी हथियारों से हमला किया था। इस दौरान दो पोस्ट के बीच भारतीय जवानों की एक टुकड़ी एलओसी पर लगी तारों की फेंसिंग पार कर लैंडमाइन्स की चेकिंग के लिए आगे गई थी। पाकिस्तान की BAT वहां पहले से घात लगाकर बैठी थी, उसकी फायरिंग में हमारे दो जवान शहीद हो गए। इसके बाद BAT ने शहीदों के शवों के साथ बर्बरता की और उनके सिर काट दिए गए।

वहीं, आर्मी के एक सीनियर अफसर ने बताया- “यह सोचा-समझा हमला था, पाकिस्तान आर्मी की बीएटी टीम एलओसी पार कर भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर तक घुस आई थी। ये काफी देर से हमले को अंजाम देने का इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह पाक ने रॉकेट और मोर्टार से हमला किया और भारतीय पोस्ट पर तैनात जवानों को उलझाए रखा, इसके बाद उनका टारगेट 7 से 8 मेंबर वाली पैट्रोलिंग पार्टी थी, जो पोस्ट से बाहर चेकिंग के लिए आई थी।”
पाक के हमले में 22 सिख इन्फैंट्री के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। वहीं, बीएसएफ के कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह जख्मी हो गए थे और शहीद प्रेम सागर यूपी के देवरिया के रहने वाले थे।
BAT का पूरा नाम पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम है, इसके बारे में सबसे पहले पांच और छह अगस्त 2013 की दरमियानी रात को पता लगा था। तब इसने एलओसी पर पैट्रोलिंग कर रही भारतीय सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया था।  BAT हकीकत में पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स से लिए गए सैनिकों का ग्रुप है। हैरानी की बात ये है कि BAT में सैनिकों जैसी ट्रेनिंग पाए आतंकी भी हैं। ये एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है।  BAT को स्पेशल सर्विस ग्रुप यानी एसएसजी ने तैयार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.