सौम्या केसरवानी,
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के लंगेट में स्थित राष्ट्रीय राइफल की बटालियन हेडक्वार्टर पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना के मुताबिक आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप के बाहर दो जगह फायरिंग की और इसके बाद आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें घेर लिया और तीन आतंकियों को मार गिराया।
उन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है। पांच दिनों में यह दूसरी बार है, जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ने बताया, ‘सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैम्प पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वहाँ मुस्तैद जवानों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।’
कर्नल राजीव सहारण ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास तीन एके 47 राइफल के साथ भारी संख्या में हथियार थे। आतंकियों के पास से बरामद नक्शों की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनके पास से बरामद दवाओं पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ मार्का भी मिला है।’
उरी हमले के बाद की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। इससे पहले आतंकियों ने बीएसएफ के कैम्प पर हमला किया था जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया और तीन आतंकी मारे गए।