सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
राजद और जदयू के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच तेजस्वी के इस्तीफे की बात पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि वे इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।
राजद ने कहा है कि लालू के लौटने के बाद भी अभी हम जदयू के अगले कदम का इंतजार करेंगे और फिलहाल तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। जो भी निर्णय होगा सोमवार को होगा और तेजस्वी को अगर इस्तीफा देना पड़ा तो राजद के सारे मंत्री भी सामूहिक इस्तीफा देंगे।
खबर एेसी आई कि तेजस्वी ने अब सरेंडर करने का मन बना लिया है और लालू यादव के रांची से पटना लौटते ही इस मामले पर अंतिम मुहर लग सकती है और उसके बाद तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव अभी चारा घोटाला मामले में चल रही सुनवाई के लिए रांची गए हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नहीं चाहती कि बिहार में महागठबंधन टूटे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश और लालू से फोन पर बात की और कोई बीच का रास्ता निकालकर इस मुद्दे को खत्म करने की बात कही है।
तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार ने निजी तौर पर एक तय सीमा में तेजस्वी से अपना रुख साफ करने को कहा था और कहा था कि इस मामले में जनता के सामने साक्ष्य प्रस्तुत करें।
सीबीआई ने जो एफ़आईआर दर्ज कराया है, उसमें आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया था और पटना में तीन एकड़ जमीन हासिल की थी और यह जमीन लालू की पत्नी राबड़ी देवी, छोटे बेटे तेजस्वी यादव और अन्य भाई-बहनों के नाम है।
इस जमीन की कीमत इस समय करीब 90 करोड़ रुपये है। इस जमीन का ब्यौरा तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को नहीं दिया था। सीबीआई के हाथ मामले के कई अहम सुबूत लगे हैं।