अमित द्विवेदी,
मुस्लिमों के तीन तलाक वाले मामले पर बीजेपी काफी आक्रामक नज़र आने लगी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसे मानवाधिकार और लैंगिक असमानता बताते हुए इसे नियंत्रित करने की अपील की थी। हालाँकि सरकार के इस प्रयास के बाद ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने काफी हो हल्ला किया। अब उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इसपर खुलकर अपनी बता रखी।
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, “उनकी पार्टी पूरी कोशिश करके तीन तलाक को खत्म कराएगी। मौर्य ने कहा, “तीन तलाक से मुस्लिम महिला का जीवन किसी भी क्षण नर्क हो सकता है। बीजेपी प्रयास करेगी और इसे जल्द खत्म कराएगी।”
इस मसले पर पहले ही केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन बताया। नायडू ने कहा कि कई मुस्लिम देश तीन तलाक को खत्म कर चुके हैं।
तीन तलाक का मुद्दा तब चर्चा में आया, जब कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में इसे खत्म करने की याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस पर राय मांगी थी, जिसके जवाब ने केंद्र ने कहा कि वो तीन तलाक के खिलाफ है।