सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
राजधानी में स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट करते हुए डॉक्टरों की छुटिृटयों को भी रद्द कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने समय से इलाज उपलब्ध कराने की बात कही है।
स्वास्थ्य विभाग ने अब मरीजों के परिजनों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए उनके घर तक दवा पहुंचाने का निर्णय किया है, स्वाइन फ्लू से मरीजों को बचाने के लिए लखनफ को आठ भागों में बांटा गया है।
प्रत्येक क्षेत्र में एक एसीएमओ निगरानी के लिए तैनात किया गया है, इसको लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अपर निदेशक की अध्यक्षता में बैठक भी हुयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने बताया कि स्वाइन फ्लू के साथ डेगू से बचाव के लिए हर प्रयास जारी है।
इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती हर क्षेत्र में की गयी है, इस नेतृत्व में टीम प्रतिदिन क्षेत्रों का मुआयना करेगी। साथ ही यदि मरीज की हालत सही नहीं है तो घर पर ही मास्क व दवा पहुंचाएगी।