अनुज हनुमत,
बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। बीएसपी छोड़ने के बाद पहली बार दिल्ली आए स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपनी राजनीतिक मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। मौर्या बीजेपी के आला नेताओं से तो मिलेंगे ही लेकिन उनका अगला कदम क्या होगा, इसपर उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उनका कहना है कि एक जुलाई को वो लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही बीएसपी से बाहर किए गए सभी नेताओं को एक साथ करेंगें, वहीं सूत्रों की माने तो बीजेपी पिछले कुछ महीनों से मौर्य के संपर्क में है।
मौर्य द्वारा सपा की तीखी आलोचना करने के बाद राजनीतिक पंडितों का मानना है कि अब स्वामी प्रसाद समाजवादी पार्टी में नहीं जायेंगे। वहीं दूसरी ओर यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं। मौर्य के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। राजनीतिक सूत्रों की माने तो स्वामी प्रसाद मौर्य अभी दिल्ली में हैं और बहुत जल्द उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से होगी।
मौर्य ने कहा कि वह अपने अगले कदम के बारे में जुलाई में फैसला करेंगे। उन्होंने लखनऊ में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि मैं कहां जाउंगा, इसका फैसला एक जुलाई को हो जाएगा। बीजेपी यूपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीएसपी के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी में आने का प्रस्ताव भेजते हैं, तो पार्टी उस पर विचार करेगी।
मायावती की पार्टी छोड़ने के बाद अटकलें यह भी थीं कि मौर्य के सपा से जुड़ सकते हैं लेकिन मौर्य द्वारा सपा की तीखी आलोचना करने के बाद ये साफ होता दिख रहा है कि वो अब स्वामी प्रसाद समाजवादी पार्टी में नहीं जाएंगे। मौर्य ने सपा को गुंडों की पार्टी कह डाला और इसके पलटवार में सपा ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया।