सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश में फंसे भारतीयों या देश में कोई परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं। ट्विटर के जरिए उन्होंने अब तक कई लोगों की मदद की है। लेकिन उनके पास एक ऐसी शिकायत आई जिससे सुषमा स्वराज भड़क गईं।
पुणे के एक आईटी प्रोफेशनल ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप भारत में हमारा वनवास खत्म करा सकती हैं? मेरी पत्नी झांसी में रेलवे कर्मचारी है और मैं पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रहे हैं। स्मित राज को पूरी उम्मीद थी कि उन्हें पूरी मदद मिलेगी लेकिन उन्हें सुषमा स्वराज का गुस्सा झेलने को मिला।
इस ट्वीट के जवाब में सुषमा ने लिखा कि अगर आपकी पत्नी मेरे मंत्रालय में होती और इस तरह से ट्रांसफर की रिक्वेस्ट आती, तो मैं तुरंत उन्हें सस्पेंड कर देती। इतना ही नहीं सुषमा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को भी इसमें टैग कर दिया। जिसके जवाब में प्रभु ने लिखा यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए शुक्रिया सुषमा जी। ट्रांसफर का काम मैंने अपने मंत्रालय में रेलवे बोर्ड को दे रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मैंने इस मामले पर नियम के मुताबिक ऐक्शन लेने को कहा है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि सुषमा स्वराज के पास इस तरह के ट्वीट आए हों। लेकिन इस बार जाने क्या हुआ कि सुषमा को इतना गुस्सा आ गया।