एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
सेना की नार्थ कमांड चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सीमापार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। घुसपैठ की जा रही है। अगर ये सब यूं ही चलता रहा तो भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
जनरल अनबू गुरुवार को उत्तरी कमान के ध्रुव प्रेक्षागृह में एक अलंकरण समारोह के बाद पत्रकारों से मुख़ातिब हुए जहां उन्होंने बताया कि बॉर्डर के पार उत्तरी व दक्षिणी पीर पंजाल में बहुत सारे आतंकी कैम्प हैं जिनकी संख्या कम नहीं हुई है। लॉन्चिंग पैड की संख्या भी बढ़ रही है।
सेना ने घाटी व जम्मू संभाग में बेहद सशक्त घुसपैठ रोधी सिस्टम तैयार किया है। लेकिन इस साल घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। लाइन ऑफ कंट्रोल में स्थिति काबू में है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जिसमें आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन रुकने का नाम ही नहीं लेता। मजबूरन भारत दूसरी बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखा सकता है।