जनार्दन रेड्डी ने 100 करोड़ रूपये काला धन किया सफ़ेद, ड्राइवर का सुसाइड नोट

आनंद रूप द्विवेदी,

हाल ही में बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाने वाले कर्नाटक के खनन उद्योगपति व नेता जनार्दन रेड्डी अब एक नए बवाल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल मंगलवार को कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के एक अधिकारी के ड्राईवर रमेश गौड़ा ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट छोड़ गया, जिसमें उसने रेड्डी द्वारा 100 करोड़ ब्लैक मनी को ह्वाइट किये जाने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राईवर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि रेड्डी ने कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के एक अधिकारी को 20 प्रतिशत बतौर कमीशन भी दिए। ड्राईवर ने रेड्डी पर आरोप लगाया है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसकी वजह से वो आत्महत्या कर रहा है। रमेश गौड़ा बैंगलोर के विशेष भू-अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक का ड्राईवर था। देर रात रमेश गौड़ा मद्दुर में मृत पाया गया।

सुसाइड नोट में ये बताया गया है कि रेड्डी की बेटी की शादी के पहले जनार्दन रेड्डी, भाजपा सांसद श्रीरामुलु, अधिकारी नायक से बैंगलोर के एक फाइव स्टार होटल में कई बार मिले। बीस प्रतिशत कमीशन के साथ नायक, रेड्डी से अपने लिए 2018 विधानसभा चुनाव का टिकट भी चाहते थे।  नायक और उनके एक अन्य ड्राईवर मुहम्मद के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.