आनंद रूप द्विवेदी | Navpravah.com
पूर्व जेएनयू छात्र व यूनियन अध्यक्ष आज जब गाड़ी से इंदौर के BRTS कॉरिडोर में एक सभा को सम्बोधित करके निकले, तभी उनपर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। पुलिस के अनुसार कन्हैया को सुरक्षित उस परिस्थिति से बाहर निकाल लिया गया है। केवल गाड़ी के शीशों को छति पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया आज इंदौर के आनंद माथुर ऑडिटोरियम में एक सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्हें भारी विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा। भारत स्वाभिमान मंच नामक एक स्थानीय संगठन के द्वारा कन्हैया का विरोध किया गया।
संगठन द्वारा कन्हैया को काले झण्डे दिखाए गए तथा उन्हें बोलने से रोकने का प्रयास भी किया गया। पुलिस बल द्वारा रोके जाने के बावजूद संगठन के लोगों ने पुलिस से बहस जारी रखी। उनका कहना था कि, “देश को तोड़ने की बात कहने वालों को सभा का सम्बोधन नहीं करने दिया जाएगा।” साथ ही कन्हैया व आयोजकों के मुह में कालिख पोतने का प्रयास भी किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने लाठी डंडों से कार पार्किंग में खड़े वाहनों में तोड़ फोड़ भी की, जिसे पुलिस ने मामूली बल प्रयोग से नियंत्रण में किया।