शिखा पाण्डेय,
जापान के सबसे बड़े सूचना प्रौद्योगिकी मंच ‘कंबाइंड एक्जिबिशन ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी’ में भारत के 10 स्टार्टअप हिस्सा लेगें। ‘कंबाइंड एक्जिबिशन ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी’ का आयोजन इसी सप्ताह 4 अक्टूबर को जापान के आर्थिक, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। भारत के 10 स्टार्टअप्स इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
आईटी उद्योगों के संगठन ,’नास्कॉम’ ने एक बयान में कहा कि जापान में आईटी फोरम में हिस्सा लेने वाले स्टार्टअप्स कृषि, लाजिस्टिक्स और औद्योगिक आटोमेशन क्षेत्र से जुड़े हैं। नास्कॉम के सीओई आईओटी ने इस कार्यक्रम के लिए 65 भारतीय स्टार्ट अप्स नाम सुझाया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुने गए स्टार्ट अप्स में से नौ नास्कॉम के सीओई आईओटी द्वारा नामित किए गए हैं।