पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत दुर्घटनावश बाथटब में गिरकर डूबने से हुई है और उनके खून में अल्कोहल की मात्रा भी पायी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद से ही कइयों के मन में श्रीदेवी की मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में अब सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मौत पर सवाल उठा दिया है।
एएनआई के अनुसार, सुब्रमण्यम ने इस मामले पर बयान दिया है कि हमें इंतजार करना चाहिए कि प्रोसिक्यूशन क्या तथ्य सामने रखते हैं। मीडिया में आ रहे तथ्य पुख्ता नहीं हैं। वह हार्ड लिकर नहीं लेती थीं, तो वह उनके शरीर में कैसे पायी गई? सीसीटीवी कैमरों का क्या हुआ? डॉक्टर अचानक मीडिया के समाने आ गए और उन्होंने कह दिया कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का भी नाम लिया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि सिनेमा एक्ट्रेसेस का दाउद से जो रिश्ते रहते हैं, हमें उस पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन को ट्रांसफर कर दिया है। दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने श्रीदेवी के परिवार से पूछताछ भी की है। बता दें कि 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी मौत हो गई।
सोमवार की शाम को जारी की गई फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत बाथटब में ढूबने की वजह से हुई, जिसके बाद इस केस को दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूशन (डीपीपी) को सौंप दिया गया है। अब इस मामले की जांच डीपीपी द्वारा की जा रही है। इस मामले में डीपीपी बोनी कपूर के बयान के बाद मोहित मारवाह के परिवार से भी बयान ले सकता है।