सौम्या केसरवानी|Navpravah.com
इंडिया टी20 सीरीज जीत गयी है और अब टीम इंडिया का दो महीने लंबा अफ्रीका दौरा अब समाप्त हो गया है। अब टीम को 6 मार्च से 18 मार्च तक श्रीलंका में होने वाली टी-20 ट्राइ सीरीज में हिस्सा लेना है।
अब टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा करेंगे। विराट कोहली को आराम दिया गया है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में भी टीम इंडिया की कप्तानी की थी।
शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को इस दौरे से बाहर रखा गया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मैच हार्दिक पांड्या ने ही खेले थे।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे से बाहर रखा गया है, ये दोनों भी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में इन्हें भी आराम दिया गया है।
इस मौके पर चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा कि निडास ट्रॉफी के लिए टीम का चयन करने के दौरान हमने आगामी टूर्नामेंटों की कार्यसारिणी और काम को ध्यान में रखा था। टीम ने इस बात का फैसला किया कि तेज गेंदबाजों को आराम दिया जाएगा, जिससे वह चोटों से बच सकें और अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।