सोनम गुप्ता का आया जवाब, कहा, “मैं नहीं तू बेवफा है सोनवीर सिंह”

अमित द्विवेदी,

पिछले कुछ दिनों से सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर आम हैं। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप्प तक, लगभग हर जगह 10 से 2000 रूपए तक के नए नोट में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी माशूका सोनम गुप्ता को बदनाम करने की कोशिश की। हर नोट में उसने एक बात लिखी, “सोनम गुप्ता बेवफा है।” इसका करारा जवाब उस आशिक को सोनम गुप्ता ने दे दिया है।

3

सोनम गुप्ता अपनी बेवफाई के चर्चे से खफा हैं। अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोनम ने भी 2000 रूपए के एक नोट पर लिखा, “बेवफा मैं नहीं सोनावीर सिंह, तुम हो”। सोनम का यह जवाब जैसे ही आया, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने रफ़्तार पकड़ ली। अब फेसबुक पर लोग इस नोट की तस्वीर के साथ लिख रहे हैं, “आ गया सोनम गुप्ता का जवाब”।

आजकल इंटरनेट पर छाया है 10 रुपये का एक नोट. तुड़ा-मुड़ा हुआ नोट, लेकिन फिर भी गांधी जी हंस रहे हैं. इस नोट पर बड़े अक्षरों में लिखा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है.’ फेसबुक-व्हॉट्सएप पर इस नोट की तस्वीर खूब वायरल हुई. सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर हर तरफ़ हैं। अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे ज़माने में मशहूर कर देगा।

2

पहले 10 और 100 के नोट पर सोनम की बेवफाई के चर्चे थे। लेकिन 2000 रूपए की नोट के इंतज़ार में पलकें बिछाए लोगों को जब सोनम गुप्ता की बेवफ़ाई के बारे में पता चला, तो जम कर लाइक और शेयर किया। मानो सोनम ने बेवफ़ाई उनके साथ ही की हो।

हालांकि इनमें से कुछ संदेशों के फोटोशॉप होने की भी संभावना है, पर इन वायरल तस्वीरों के ज़रिए हिंदुस्तान में नोटों पर लिखने की आदत पर भी लोग करारा कटाक्ष कर रहे हैं।

1

डॉलर और पाउंड भी हुआ सोनममय-

सिर्फ 10 और 2000 रूपए ही नहीं बल्कि सोनम के चर्चे डॉलर और पाउंड में भी हुए। विदेशी करेंसी में भी  लिखी हुई फोटो खूब वायरल हुई। लोगों ने यह भी कहकर खूब मज़े लिए कि इंटरनेशनल हुई सोनम गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.