अब्दुल फ़हद,
मंगलवार की सुबह मोदी कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया और पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। शाम को उन्हें HRD मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। स्मृति ईरानी के हाथ से इस मंत्रालय के छिनते ही सोशल मीडिया पर उनका काफी मज़ाक बनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को HRD मंत्री स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्री के पद से हटा दिया। स्मृति की जगह प्रकाश जावड़ेकर को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। स्मृति के हटाए जाते ही स्मृति के विरोधियों ने सोशल मीडिया पकर जमकर भड़ास निकाली। यहां तक कि स्मृति के कार्टून भी बनाए गए। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग का एक खेमा स्मृति के व्यवहार और उनके निर्णयों से काफी परेशान था।
स्मृति ईरानी को अब कपड़ा मंत्रालय का पदभार सौंपा गया है। शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही वह विवादों में घिरी रहीं और लगातार मीडिया में बनीं रहीं। कभी फ़र्ज़ी डिग्री को लेकर तो कभी संसद में अपने कड़े भाषणों को लेकर स्मृति ईरानी हमेशा मीडिया को आकर्षित करती रहीं। अब देखना ये है कि देश की लगातार बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को प्रकाश जावड़ेकर कैसे संभालते हैं।