सिरसा : डेरा में विस्‍फोटक बनाने की फैक्‍ट्री चलाता था बलात्‍कारी बाबा

ram-rahims-serial-dera-is-being-searched-from-the-morning
एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी जारी है। दूसरे दिन तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है।
डेरा में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस वक्त डेरा मुख्यालय छावनी में तब्दील है। वहां 5000 जवानों की तैनाती हुई है। फॉरेंसिंक विभाग की की टीम यहां गहन छानबीन में जुटी है, वहीं आज डेरा परिसर के भीतर जमीन की खुदाई भी होगी। शुक्रवार से जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे का रहस्य सामने आ रहा है।
डेरे से शुक्रवार को पांच लोगों को आजाद कराया गया था, जिनमें 2 नाबालिक हैं। मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डेरा सर्च अभियान के चलते 10 सितम्बर तक इंटरनेट व डाटा सर्विस बंद रहेगा।
तलाशी अभियान के पहले दिन डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील किये हैं, खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है। जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया। पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.