पकड़ा गया श्रद्धा पाञ्चाल का हत्यारा

इंद्रकुमार विश्वकर्मा । Napravah.Com

मुंबई। पुलिस ने २४ वर्षीय डॉक्टर श्रद्धा पाञ्चाल की बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी देवाशीष धार (२७) को गिरफ्तार कर लिया गया है। धार डॉक्टर के पड़ोस में ही रहता था और एक दुकान में काम करता था। वह वारदात के बाद से ही फरार था। डॉक्टर के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी धार की तस्वीर कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उसकी पहचान हुई।

विलेपार्ले पुलिस की पूछताछ में धार ने जुर्म काबुल करते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली डॉक्टर दूसरे लड़कों के साथ घूमती थी तो उसे ईष्या होती थी।  ५ दिसम्बर की रात १२.३० बजे डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर विलेपार्ले ( पश्चिम ) के लीलाबाई चाल स्थित घर पर आयी थी। उसने उसे दोस्तों के साथ घर पर आते और दोस्तों को उसके घर से जाते देखा था। वह जानता था कि फिजियोथेरापिस्ट डॉक्टर अपने परिजनों से अलग कमरे में अकेली रहती थी। उसने देखा कि दोस्तों के जाने के बाद डॉक्टर ने अपने कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया है , जब वह उसके कमरे तक गया और दरवाजे को  धीरे से खोला तो कमरे में डॉक्टर सो रही थी ,उसने उसका ही जीन्स उठाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और बाद में उसके साथ बलात्कार किया।  वह सबूत मिटाने के लिए कागज और कपडे से उसकी लाश को जलाकर फरार हो गया। परिजनों ने उसका कमरा खोलकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए। डॉक्टर नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी उन्होंने आग बुझाई और विलेपार्ले पुलिस को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में डॉक्टर की गला घोटकर हत्या और बलात्कार करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आस पड़ोस और रिश्तेदारों तक करीब १०० से अधिक लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने डॉक्टर के घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक सीसीटीवी फुटेज में देवाशीष धार संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया।

डाक्टर श्रद्धा पांचाल की हत्या के ठीक ५ दिन बाद १० दिसम्बर को महाराष्ट्र दौरे पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  राम आसरे विश्वकर्मा मुंबई पहुचने के बाद विमान तल से सीधा विले पारले (पूर्व) श्रद्धानंद रोड पर स्थित मृतक डॉक्टर श्रद्धा पांचाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पर गये। मृतक के माता-पिता से घटना की जानकारी ली तथा थानाध्यक्ष विलेपार्ले के अधिकारियों से बात कर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। विश्वकर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पत्र लिखकर डॉक्टर श्रद्धा पांचाल के हत्यारों की गिरफ्तारी कराने व मृतक के परिवार को दस लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग भी की थी।  उनके साथ अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव गंगाराम विश्वकर्मा , मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष  बाबू लाल विश्वकर्मा , शिवसेना के सभासद मनोहर पांचाल , वशिष्ठ नारायण विश्वकर्मा , दिनेश विश्वकर्मा, हेमंत मिस्त्री, कृष्ण कुमार कानेकर , सुनील आचार्य ,योगेश योगेश विश्वकर्मा , रामलाल विश्वकर्मा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.