शिखा पाण्डेय,
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार (19 नवंबर) को बीजेपी की चुनावी रैली ‘विजय संकल्प महामेला में कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों को कह रखा है कि AK-47 लेकर घूमते दिखने वाले किसी भी शख्स को वह गोली मार सकते हैं। कार्यक्रम में पर्रिकर ने भारतीय आर्मी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए सेना की भी खूब प्रशंसा की।
पर्रिकर ने कहा, “मैंने सुरक्षा बलों के सभी जवानों को निर्देश दे रखा है कि वह एके-47 रखने वाले किसी भी शख्स को शूट कर सकते हैं, क्योंकि साफ है उसके इरादे अच्छे नहीं होंगे।” इससे पहले 500 और 1000 रुपए के उच्च मूल्य वाले नोट बंद करने के बाद आतंकवाद के खात्मे के विषय में पर्रिकर ने कहा था, “पहले दरें तय थीं। सुरक्षा बलों पर पथराव के लिए पांच सौ रूपये और किसी अन्य काम के लिए एक हजार रूपये। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के वित्तपोषण को खत्म कर दिया।”
पर्रिकर गोवा के फतरोदा के हाई स्कूल में हो रही रैली में गए थे। पर्रिकर ने यह भी कहा कि 1986 में बफोर्स स्कैम के बाद कांग्रेस की हिम्मत नहीं थी कि वह कोई हथियार खरीद सके। रैली में उन्होंने विधानसभा चुनावों के विषय में भी बात की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 25 से 26 सीटें जीतेगी। पर्रिकर ने यह भी कहा कि फतरोदा के लोगों को बीजेपी के केंडिडेट को ना जिताने की गलती फिर से नहीं दोहरानी चाहिए।
गौरतलब है कि इस वक्त फतरोदा से विजय सरदेसाई विधायक हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। पर्रिकर ने विजय पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी का विरोध किया था जिसका दुनिया भर के लोग समर्थन कर रहे हैं। पर्रिकर ने कहा कि लोगों को बीजेपी को फिर से गोवा में सत्ता में लाने में मदद करनी चाहिए।