एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सुप्रीम कोर्ट के चार जज के अचानक सरेआम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) पर सवाल उठाने से पूरा देश स्तब्ध है। अब इस विवाद पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सीजेआई पर तंज कसा है और कहा है कि कानून को गूंगा-बहरा बनाने की कोशिश की जा रही है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देने वाले ही आज न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या ये कोई षडयंत्र है? ठाकरे ने कहा कि कानून को गूंगा-बहरा बनाने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच शिवसेना अध्यक्ष ने स्पेशल सीबीआई जज बीएच लोया की मौत पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मामले के जांच की मांग की है। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह देश में पहली बार भारत के इतिहास में न्यायपालिका में असाधारण स्थिति देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया को संबोधित किया। जजों ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी।